Saturday 3 September 2022

सीतापुर डीएम कार्यालय पर धरने पर बैठे राज्यमंत्री एसडीएम की कार्रवाई से हैं नाराज


 सीतापुर डीएम कार्यालय पर धरने पर बैठे राज्यमंत्री


एसडीएम की कार्रवाई से हैं नाराज


सीतापुर एसडीएम सदर की कार्रवाई से नाराज कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही शनिवार को डीएम कार्यालय पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने एसडीएम सदर को हटाने की मांग रखी। जिसके बाद जिले के डीएम अनुज सिंह को धरना स्थल पर पहुंचना पड़ा। उन्होंने मंत्री सुरेश राही को बुलाकर बात की और ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन दिया।


हालांकि मंत्री सुरेश राही ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने धरना नहीं दिया है, बाबा जी की सरकार में धरना नहीं देना पड़ता है, वह ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने आए थे। उनकी समस्या सुननी पड़ेगी, वह कुर्सी पर बैठे। दरअसल 170 ग्रामीणों को एसडीएम ने 107/116 की नोटिस दी है। इनमें अधिकतर ग्रामीण गांव में नहीं रह रहे हैं। मंत्री ने कहा कि वह यही पूछने आए थे कि नोटिस का आधार क्या है।

No comments:

Post a Comment