Saturday, 17 September 2022

आजमगढ़ रानी की सराय जब हिस्ट्रीशीटर ने कहा मेरी भी फोटो खींचो सूचीबद्ध अपराधियों का डाटा जुटा रहे एसआई के सामने खुद पहुंचा हिस्ट्रीशीटर


 आजमगढ़ रानी की सराय जब हिस्ट्रीशीटर ने कहा मेरी भी फोटो खींचो


सूचीबद्ध अपराधियों का डाटा जुटा रहे एसआई के सामने खुद पहुंचा हिस्ट्रीशीटर


आजमगढ़ रानी की सराय कस्बे में सूचीबद्ध अपराधियों का डाटा जुटा रहे एसआई के सामने शुक्रवार को हिस्ट्रीशीटर खुद पहुंचा और कहा कि मेरी भी फोटो खींचो। पुलिस ने जब फोटो खीच ली तो वह फिर चला गया।

पुलिस कप्तान के निर्देशन में पुलिस अपने थाना क्षेत्र के सूचीबद्ध अपराधियों की सूची तैयार कर रही। कस्बे में एसआई एक घर के पास डाटा लिख रहे थे। उसी समय कस्बा निवासी प्रदीप मिश्र घूमते हुए पहुंचा। एसआई से बोला कि हिस्ट्रीशीटर मै भी हूं मेरी फोटो खींचे। पहले तो पुलिस दशा देख भौचक रही फिर नाम बताते ही फोटो खीची। फोटो खिचवाने के बाद वहा से घर को चला गया। कस्बा निवासी प्रदीप मिश्र ने खुद ही कुछ वर्ष पूर्व अपने भवन पर हिस्ट्रीशीटर भवन का बोर्ड लगा रखा था। पुलिस के अभिलेख वह हिस्ट्रीशीटर है।

No comments:

Post a Comment