Wednesday 21 September 2022

आजमगढ़ कंधरापुर हरिहरपुर गांव में बुधवार को दिन में पुलिस और प्रशासन के साथ मुख्य हत्या रोपी के दरवाजे पर पहुचा बुलडोजर परिजन घर से फरार बताए गए हैं।


 आजमगढ़ कंधरापुर हरिहरपुर गांव में बुधवार को दिन में पुलिस और प्रशासन के साथ मुख्य हत्या रोपी के दरवाजे पर पहुचा बुलडोजर


परिजन घर से फरार बताए गए हैं।


आजमगढ़ संगीत जगत में विश्व स्तर पर अपना नाम रोशन कर चुके जनपद के हरिहरपुर गांव में मंगलवार की देर शाम संगीत विधा से जुड़े 23 वर्षीय युवा कलाकार आदर्श मिश्रा की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दिए जाने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस भी अपने तेवर में नजर आ रही है।


 बुधवार को दिन में पुलिस और प्रशासन के साथ हत्यारोपी के दरवाजे बुलडोजर भी पहुंच गया, हालांकि मुख्य आरोपी के परिजन घर से फरार बताए गए हैं। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में आरोपी परिवार द्वारा किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए राजस्व निरीक्षकों से भूमि की मापी कराई जा रही है। इस कार्रवाई को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा है।


 घटना के बाबत पूछताछ करने के लिए पुलिस ने रात में ही दो युवकों को हिरासत में ले लिया था। देर रात दो अन्य लोगों को भी पुलिस हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में मृतक के पिता राजेश मिश्रा ने हरिहरपुर गांव के सुशील उर्फ गोल्डी पुत्र रामनयन यादव सहित चार लोगों के खिलाफ पुत्र की हत्या कर देने के मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। मृतक पक्ष का कहना है कि परिवार की लड़कियों व महिलाओं पर छींटाकशी का विरोध करने पर आदर्श की निर्मम हत्या कर दी गई, लेकिन इस रहस्य से पर्दा उठना अभी बाकी है, जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती।  हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई पुलिस की चारों टीमें जगह-जगह दबिश दे रही हैं लेकिन इस मामले में पुलिस के हाथ अभी खाली हैं।

No comments:

Post a Comment