Monday 19 September 2022

आजमगढ़ एसडीएम मेंहनगर ने वितरित किए तोरिया व सरसों के बीज


 आजमगढ़ एसडीएम मेंहनगर ने वितरित किए तोरिया व सरसों के बीज



आजमगढ़ उपजिलाधिकारी मेंहनगर संतरंजन ने सोमवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत क्षेत्र के किसानों को निःशुल्क तोरिया व सरसों बीज का वितरण किया। 


किसान हित में जारी इस कार्यक्रम के दौरान श्री रंजन ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि बारिश न होने से कृषि क्षेत्र में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए किसान बंधु तिलहनी फसलों की खेती करके आत्मनिर्भर बनें ,जिसे आप की आय दुगुनी हो सके। उन्होंने कहा कि जो किसान खरीफ फसल की खेती से नुकसान उठा चुके हैं वह तोरिया व सरसों की खेती अवश्य करें। 


आगे कहा कि जिन किसान भाइयों को तिलहनी फसलों के बीज की आवश्यकता हो, वे सम्मानित किसान ब्लाक मुख्यालय स्थित बीज भंडार पर सम्पर्क कर पचास प्रतिशत छूट पर तोरिया और सरसों के बीज प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष अजित कुमार सहित क्षेत्र के तमाम किसान उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment