आजमगढ़ रानी की सराय थाना क्षेत्र के खलीलाबाद मुहल्ले के पास कैदी वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर हुई मौत।
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ रानी की सराय थाना क्षेत्र के खलीलाबाद मुहल्ले के पास कैदी वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार युवक आईटीआई का छात्र था। वह बैंक किसी काम के लिए बाइक द्वारा घर से निकला था।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के सेमरहा गांव निवासी मुकेश उम्र 24 वर्ष अपनी मोटर सायकिल से खलीलाबाद स्थित बैंक जाने के लिए घर से निकला।
करीब 12 बजे जौनपुर से कैदी लेकर आजमगढ़ आ रही पुलिस कैदी वाहन से उसकी बाइक में धक्का लग गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर गिर गया और कैदी वाहन ने उसे कुचल दिया। स्थानीय लोग जब तक उसे इलाज के लिए उठाते तब तक उसने दम तोड़ दिया। कैदी वाहन से दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गयी। शव को कब्जे में लेते हुए कैदी वाहन को वहां से रवाना कर दिया। युवक आईटीआई का छात्र था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
No comments:
Post a Comment