आजमगढ़ अब भाजपा के लिए बंजर नहीं रहा आजमगढ़-भूपेंद्र सिंह चौधरी
निकाय चुनावों में चेयरमैन से लेकर सभासद तक सभी पदों पर लड़ेंगे चुनाव
पीएम नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे मजबूत और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री-प्रदेश अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले में दौरे पर पहुंचे भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि आने वाले नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी मेयर से लेकर चेयरमैन व सभासद तक सभी पदों पर लड़ेगी। पिछले नगर निकाय चुनाव में 16 में से 14 सीट बीजेपी जीती थी। इस बार 17 सीटें हो गई हैं। वही नगर पालिका की 199 सीटें हैं। सभी पर पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी। वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले प्रदेश में लोकसभा चुनाव में बीजेपी 14 सीट हारी थी। इसको लेकर रणनीति बनाई जा रही है।
कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जा रही है और आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी सरकार के कामों को लेकर, जनता के प्रधानमंत्री पर विश्वास को लेकर सभी के बीच में पार्टी जाएगी और लोकसभा की सभी सीटें जीतने का काम करेगी। इससे पूर्व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का गोरखपुर से सड़क मार्ग से आजमगढ़ पहुंचने पर जगह-जगह स्वागत किया गया। आजमगढ़ के नेहरू हॉल के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन कर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
नेहरू हॉल में उन्होंने कहा कि अब आजमगढ़ बीजेपी के लिए ऊसर व बंजर जमीन नहीं रह गई है। यहां की जनता ने लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी का सांसद बनाया है। आजमगढ़ या कहीं भी भाजपा की सरकार किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं करती है। आजमगढ़ में विश्वविद्यालय देने का काम किया है। इसके अलावा सड़क, बिजली, पानी जैसी सुविधाओं को भी बनाने का काम करेगी। जो भी सरकार के एजेंडे हैं उसको पूरी तरीके से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार आ रहे हैं। इसलिए यहां पर पार्टी के एजेंडे पर और परिचयात्मक बैठक की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे मजबूत और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री हैं। करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से उनको शुभकामनाएं हैं और यशस्वी रहने की प्रार्थना है। जिस प्रकार से आम लोगों ने उन पर विश्वास जताया है, पीएम और सीएम के नेतृत्व में आगे बढ़ने का काम करते रहेंगे।
No comments:
Post a Comment