Thursday 22 September 2022

आजमगढ़ सगड़ी एसडीएम ने लेखपाल को किया निलंबित हाईकोर्ट में जरूरी कागजात समय से न पहुंचाने पर की गई कार्रवाई


 आजमगढ़ सगड़ी एसडीएम ने लेखपाल को किया निलंबित


हाईकोर्ट में जरूरी कागजात समय से न पहुंचाने पर की गई कार्रवाई


आजमगढ़ कार्यों में लापर वाही के आरोप में सगड़ी तहसील के बनकटा गांव के लेखपाल को एसडीएम राजीव रतन सिंह ने निलंबित कर दिया। हाईकोर्ट में जरूरी कागजात समय से न पहुंचने पर यह कार्रवाई की गई।


एसडीएम राजीव रतन सिंह ने बताया कि बनकटा गांव की एक जमीन का विवाद उच्च न्यायालय में चल रहा है। न्यायालय ने एसडीएम के माध्यम से संबंधित पत्रावली की पैमाइश कर सक्ष्यों सहित 20 सितंबर को अभिलेख कोर्ट में तलब किया था। जिसे बनकटा के लेखपाल रामनवल को हाईकोर्ट में जमा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन बिना किसी सूचना के ही लेखपाल रामनवल 20 सितंबर को गायब हो गए। एसडीएम ने बताया कि हाईकोर्ट के न्यायिक कार्यों जैसे गंभीर मामले में लापरवाही बरतने पर लेखपाल को तत्काल प्रभार से निलंबित कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment