Monday, 19 September 2022

आजमगढ़ सीओ सगड़ी के आवास पर पत्थरबाजी पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


 आजमगढ़ सीओ सगड़ी के आवास पर पत्थरबाजी


पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ शराब के नशे में सीओ सगड़ी के आवास पर पत्थर फेंक रहे युवक को जीयनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अलीपुर गांव निवासी आशिक अली उर्फ चाउर शनिवार की रात में बागखालिस बाजार में सड़क पर शराब पी रहा था। सीओ ऑफिस का एक सिपाही उस रास्ते से गुजर रहा था। आरोप है की मना किया तो वह सिपाही से ही उलझ गया। सिपाही ने शराब पी रहे आसिफ अली को दो तमाचा जड़ दिया। इससे आक्रोशित युवक सगड़ी तहसील परिसर में स्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी सगड़ी के आवास पर रात में पत्थर फेंकने लगा। पत्थर फेंक रहे युवक को सिपाहियों ने पकड़ लिया। सीओ अनिल कुमार वर्मा ने जीयनपुर कोतवाल को जानकारी दी। कोतवाली पुलिस ने युवक को शांति भंग की धारा में चालान कर दिया।

No comments:

Post a Comment