Thursday, 15 September 2022

आजमगढ़ 637 वाहनों का किया चालान व 3 वाहन सीज 84 स्थानों पर 2793 वाहनों को किया गया चेक


 आजमगढ़ 637 वाहनों का किया चालान व 3 वाहन सीज


84 स्थानों पर 2793 वाहनों को किया गया चेक


आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा जनपद आजमगढ़ की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा अवांछित गतिविधियों पर लगाम लगाने के क्रम में चलाये गये अभियान में जनपद के कुल 84 स्थानों पर चेकिंग की गई जिसमें 2793 वाहनों को चेक किया गया।


 सूत्रो के मुताबिक बिना नम्बर प्लेट की गाडी चलाने, यातायात के नियमों का पालन न करने व नवयुवको द्वारा मोटरसाईकिल पर तीन सवारी चलने तथा बिना हेलमेट के चलने वाले 637 वाहनों का चालान किया गया तथा कुल 03 वाहनों को सीज किया गया जिसमें थाना महाराजगंज से 02 व थाना मुबारकपुर से 01 वाहन को सीज किया गया।

No comments:

Post a Comment