आजमगढ़ लालगंज एक ही बस्ती के 125 घरों का काटा कनेक्शन
जेई ने बताया ऊपर से है दबाव, पूरी बस्ती में छाया अंधेरा
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ बिना मीटर में कनेक्शन दिए पहले तो 30-30 हजार की बिल भेज दिया। फिर दलित बस्ती के 125 घरों का बिजली कनेक्शन काट दिया। मामला लालगंज तहसील के देवगांव फीडर के चेवार पश्चिम ग्राम की सैनी दलित बस्ती और बेनी दलित बस्ती का है।
उपभोक्ताओं ने बताया कि नवंबर 2018 में पूरे दलित बस्ती में विद्युत विभाग द्वारा मीटर लगाया गया लेकिन उसे कनेक्शन से नहीं जोड़ा गया। सभी परिवारों से आधार कार्ड की फोटो कॉपी ले लिया गया था और अब प्रत्येक घरों पर 30 हजार से ज्यादा का विद्युत बिल बकाया बताकर शनिवार को कनेक्शन काट दिया गया। इस संबंध में जब गांव के प्रधान ने क्षेत्र के जेई से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि ऊपर से बहुत दबाव है इस नाते जब तक पैसा जमा नहीं किया जाता है विद्युत कनेक्शन जोड़ा नहीं जाएगा। दलित बस्ती के कई लोगों ने कहाकि बारिश के मौसम में बिना पूर्व सूचना दिए विद्युत कनेक्शन काट देने से उन्हें तमाम तरह की परेशानी होगी। वह लोग खुद चाहते हैं विद्युत विभाग के लोग हिसाब करके जो वाजिब बिल है उसे जमा करा ले और उन लोगों का कनेक्शन जोड़ दे।
No comments:
Post a Comment