CMयोगी के आजमगढ़ में कार्यक्रम को लेकर ADG के नेतृत्व में कई जिलों की पुलिस फोर्स ने संभाली कमान, तैयारी युद्ध स्तर पर
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ में 04 अगस्त 2022 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर के आईटीआई व हरिहरपुर गांव में दौरे को लेकर पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्था को सुचारू रूप देने के लिए कमर कस ली है।
1 दिन पूर्व योगी के कार्यक्रम को लेकर बिंदुवार चर्चा हुई और समीक्षा की। खास बात रही कि वाराणसी जोन के एडीजी राम कुमार ने खुद सुरक्षा की कमान संभाल ली। उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में जोन के सभी जिलों से आए पुलिस अधिकारियों, इंस्पेक्टर और दरोगा को उनकी जिम्मेदारी के बारे में अवगत कराया। मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, बलिया, गाजीपुर, मऊ, जौनपुर से पुलिस फोर्स पहुंची है।
मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल को लेकर सस्पेंस था लेकिन एडीजी ने सभी अधिकारियों को सुबह से फील्ड में उतरने का निर्देश दिया।
No comments:
Post a Comment