Wednesday, 3 August 2022

कासगंज इंस्पेक्टर की पत्नी ने खुद को मारी गोली इंस्पेक्टर लाईन हाजिर, सात साल पहले हुई थी शादी


 कासगंज इंस्पेक्टर की पत्नी ने खुद को मारी गोली


इंस्पेक्टर लाईन हाजिर, सात साल पहले हुई थी शादी



उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में इंस्पेक्टर की पत्नी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। थाना परिसर में गोली चलने की आवाज सुनकर पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। मौके पर जब तक पुलिस कर्मी पहुंचे, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।



 महिला का खून से लथपथ शव मौके पर पड़ा हुआ था। थाना परिसर में मौजूद सरकारी आवास में इंस्पेक्टर की पत्नी की मौत की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद उस तमंचे को भी कब्जे में ले लिया गया, जिससे गोली मारी गई थी। इस घटना की खबर मिलने के बाद मौके पर मायका पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए।



 पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका की बहन ने इंस्पेक्टर पर ही गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है। एसपी ने मामले में इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर जांच बैठा दी है।



सिकंदरपुर वैश्य थाने के एसओ (इंस्पेक्टर) विवेक गुप्ता की पत्नी आरती (30) ने मंगलवार की रात तकरीबन दस बजे कनपटी पर तमंचा सटाकर खुद को गोली मार ली। खून से लथपथ आरती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे एसपी ने मामले में एसओ को लाइन हाजिर कर जांच बैठा दी है। इटावा जिले के भरथना निवासी विवेक गुप्ता सिकंदरपुर वैश्य थाने के एसओ हैं। उनकी शादी सात वर्ष पूर्व आरती निवासी औरैया के साथ हुई थी। पत्नी थाना परिसर के आवास में रहती थी। हाल ही में वह आई थी।



 बताया गया है कि किसी बात पर दोनों के बीच दिन में तकरार हुई थी, जिसके चलते आरती ने तमंचे से गोली खुद को मार ली। फायरिंग की आवाज सुनकर पुलिस कर्मी आवास के तरफ दौड़े जहां आरती छटपटा रही थीं। थोड़ी देर बाद ही मौके पर उनकी मौत हो गई। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि मामले में एसओ को लाइन हाजिर कर जांच बैठा दी गई है। वहीं आरती की बहन पूजा पोरवाल ने इंस्पेक्टर पर गोली मारकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है।

No comments:

Post a Comment