Saturday 20 August 2022

आजमगढ़ गंभीरपुर ब्लाक प्रमुख विजय विश्वकर्मा ने फीता काटकर खेल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

आजमगढ़ ब्लाक प्रमुख विजय विश्वकर्मा ने फीता काटकर खेल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन



आजमगढ़ गंभीरपुर से राहुल पांडेय की रिपोर्ट।



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ गंभीरपुर युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को रामदेव मेमोरियल महाविद्यालय रानीपुर रजमो में किया गया प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख मोहम्मदपुर विजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग 100 मीटर दौड़ में रोहित सोनकर प्रथम व अविष्कार यादव द्वितीय, 200 मीटर में रोहित सोनकर प्रथम फजल अहमद द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में रोहित सोनकर प्रथम व प्रवीण प्रजापति द्वितीय, बालिका वर्ग 400 मीटर में प्रथम  काजल द्वितीय ,लंबी कूद में विवेक राज प्रथम व विशाल द्वितीय, ऊंची कूद में विशाल प्रथम व विवेक राज द्वितीय, 3000 मीटर दौड़ में आदर्श चौहान प्रथम  व रोहित सोनकर द्वितीय , कुश्ती 69 किलो भार में प्रमोद यादव प्रथम, 63 किलो भार में बॉबी पटेल प्रथम व अकबर द्वितीय, 50 किलो भार में ललित सिंह प्रथम 58 केजी भार में अविष्कार यादव प्रथम व विशाल द्वितीय, 63 केजी वर्ग में अंकित सोनकर प्रथम  अविनाश सोनकर ज्योति 60 वर्ग मीटर में आरती यादव प्रथम विक्की सिंह द्वितीय स्थान प्राप्त किया।


अपने संबोधन में ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खेलकूद अति आवश्यक है प्रतियोगिता में समापन करता समाजसेवी व पत्रकार रामअवतार स्नेही ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि  खेल में भाग लेने से खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा, धैर्य और साहस के विकास के साथ सामूहिक सद्भभाव और भाईचारे की भावना  पैदा होती है।


इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजसेवी राम अवतार स्नेही, उमेश विश्वकर्मा चौहान, सादिक, महेंद्र, रामलाल, चंद्रिका, डॉ अनिल भारती, राजेंद्र प्रसाद, बाबू लाल प्रजापति, अनंत लाल आदि लोग उपस्थित थे प्रतियोगिता का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुरेंद्र सोनकर ने किया।

 

No comments:

Post a Comment