Monday, 15 August 2022

आजमगढ़ सरायमीर मे पत्रकारो ने किया झंडा रोहण


 आजमगढ़ सरायमीर मे पत्रकारो ने किया झंडा रोहण



आजमगढ़ सरायमीर अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद कार्यालय मेन रोड सरायमीर पर 15 अगस्त 2022 स्वंत्रता दिवस के अवसर पर पत्रकारो दुआरा झंडा रोहण कर देश के अमर शहीदो बलिदानीओ को याद किया गया। व राष्ट्रगान गाया गया।


इस अवसर पर अबुलबशर आजमी , मोहम्मद यासिर , मोहम्मद मोद्दसीर आजमी , जनार्दन चौहान , नीरज प्रजापति , प्रेम प्रकाश दुबे , शुभम दुबे , मोहम्मद आजम , कर्मचँद, अरविंद यादव , अभिनव उर्फ लक्की , सुरेन्द्र चौहान , अभयचँद साहू दिनेश प्रजापति सहित आदि लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment