Thursday 11 August 2022

आजमगढ़ सरायमीर क्षेत्र के ग्राम कोरौली खुर्द मे शिया समुदाय के लोगो ने निकाला जुलूस


 आजमगढ़ सरायमीर क्षेत्र के ग्राम कोरौली खुर्द मे शिया समुदाय के लोगो ने निकाला जुलूस 


आजमगढ़ सरायमीर से मोहम्मद आजम की रिपोर्ट।





उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर क्षेत्र के ग्राम कोरौली खुर्द मे दिनाँक 09 अगस्त 2022 को  दस मोहर्रम को गाँव के शिया बिरादरी के लोगो ने ताजिया निकाला और जुलूस मे जंजीर कमा व मातम किया। 



और जुलूस को संबोधित करते हुए गुंचय अब्बासीया के मौलाना नासिर ने कहा की हजरत इमाम हुसैन और उनके 6 महीने के बेटे अली अशगर सहित 70 अन्य लोगो को शहीद कर दिया गया उसी को सोच कर हम लोग उन्ही के याद मे यह जुलूस करते है।


विगत रात मे शिया बिरादरी के लोगो ने इमाम चौक व इमाम बाड़े मे ताजिया रखे गए जहा पर ताजिया दारो ने सब्बेदारी कर के नौहा खानी और मातम किया गया जिससे पूरी रात यह हुसैन यह हुसैन कु सदाएँ गूंजती रही। कोरौली खुर्द मे नौववे मुहर्रम का जुलूस परंपरागत तरीके से निकलता है और शिया समुदाय के लोग आपस मे मिल जुल कर करते है। 


मौलाना नासिर ने कहा की देर शाम सभी ताजियादार कर्बला के मैदान मे पहुच जाएंगे ईसके बाद करीब बारह बजे ताजिया को दफन कर के हम लोग सरायमीर मे जुलूस मे शामिल होंगे जो हमारा परंपरागत तरीके से 2 बजे दिन मे मरकजी इमाम बाड़ा बारगाहे हुसैनी से मजलिस के बाद शबिह ताबूत  अलम व दुल दुल के साथ निकलेगा जो अपने निर्धारित रास्ते से होता हुआ जाऐगा और देर शाम इमाम हुसैन के खेमो का मंजर बया किया तो मातम दार अपने अपने गम की शहादत को बर्दाश्त ना कर सके और फूट फूट कर रोने लगे। जिसमे अंजुमन जाफरीया , रसूलपुर  अंजुमन याद गारे हुसैनी शेखपुरा , अंजुमन आजाये हुसैन निकम्मुद्दीनपुर , व अंजुमन गून्चये अब्बाशीया कोरौली खुर्द।

No comments:

Post a Comment