Saturday 20 August 2022

आजमगढ़ सपा विधायक रमाकांत यादव की जमानत मंजूर दलित उत्पीड़न एक्ट के मामले में विशेष अदालत ने सशर्त दी जमानत


 आजमगढ़ सपा विधायक रमाकांत यादव की जमानत मंजूर


दलित उत्पीड़न एक्ट के मामले में विशेष अदालत ने सशर्त दी जमानत

आजमगढ़ फूलपुर पवई विधान सभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक रमाकांत यादव को शनिवार को जमानत मिल गई। हालांकि वह अभी जेल में ही रहेंगे। 


सरायमीर थाना क्षेत्र में वर्षों पहले दर्ज दलित उत्पीड़न एक्ट के मामले में रमाकांत यादव की कोर्ट में पेशी हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार यह सुनवाई काफी दिनों से चल रही थी। रमाकांत के वकील की तरफ से इस मामले में अदालत में जमानत याचिका दाखिल किया था। जिस पर सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए अपर सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश वर्मा तृतीय ने रमाकांत को सशर्त जमानत दिया है। 


बता दें कि अहरौला थाने के माहुल कस्बे में हुई जहरीली शराब कांड में रमाकांत यादव भी आरोपी है। जिसकी सुनवाई अदालत में चल रही है। जेल में बंद रमाकांत से मिलने के लिए 23 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनसे मिलने के लिए आ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment