Tuesday, 23 August 2022

आजमगढ़ सरायमीर गिरफ्तार हुआ अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोपी


 आजमगढ़ सरायमीर गिरफ्तार हुआ अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोपी


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर थाना क्षेत्र में बीती 18 अगस्त को एक युवक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने वाले आरोपी को स्थानीय थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया।


सरायमीर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक ने बीते रविवार को गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने बीते 18 अगस्त की रात अपने तबेले पर उसे बुलाया और जबरन उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़ित को जुबान खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी। 


पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने बीते रविवार को इस मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर लिया। मंगलवार की सुबह इस मामले में वांछित अभियुक्त अबुल बशर मिर्जा पुत्र मिर्जा कलाम क्षेत्र के खंडवारी नहर पुलिया के पास पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

No comments:

Post a Comment