आजमगढ़ सिधारी क्षेत्र में फिर मिली गांजा की खेप
दो कुंटल से ज्यादा बरामदगी, दो गिरफ्तार, तस्करों का नेटवर्क तोड़ने में जुटी खाकी
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सिधारी थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में बीते दिनों भारी मात्रा में गांजा की बरामदगी और तीन तस्करों की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को इस मामले में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हासिल हुई।
सिधारी थाना क्षेत्र के सुरसी गांव में पुलिस ने एक निर्माणाधीन मकान में छापेमारी कर दो कुंटल से ज्यादा गांजा बरामद करते हुए गिरोह के दो अन्य सदस्यों को धर दबोचा।
सिधारी थाना प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह को बुधवार की सुबह गोपनीय सूचना मिली की बीते दिनों सलारपुर ग्राम निवासी राकेश यादव सोनू के घर से गांजा की बरामदगी एवं मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद गांजा तस्करों के पास बचे गांजा की खेप पिकअप वाहन पर लादकर क्षेत्र के सुरसी ग्राम निवासी अनिल यादव के घर ले जाया गया है। सटीक सूचना मिलने पर सक्रिय हुई पुलिस ने बताए गए स्थान पर छापेमारी की। इस दौरान निर्माणाधीन मकान में गांजा से भरी बोरियों को ठिकाने लगा रहे दो व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने मौके से 21 बोरियों में रखे लगभग दो कुंटल 14 किलोग्राम गांजा बरामद किया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तस्करों में सुरेन्द्र यादव पुत्र स्व0 रामहित यादव व अनिल यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव दोनों पिता -पुत्र सुरसी गांव के निवासी बताए गए हैं। पकड़े गए लोगों से की गई पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों को दबोचने के साथ ही पूरे नेटवर्क को तोड़ने में पुलिस जुट गई है।
No comments:
Post a Comment