आजमगढ़ सरायमीर सुरही बुजुर्ग मे निर्माणधिन अमृत सरोवर पर ग्राम प्रधान ने किया झंडा रोहण
आजमगढ़ सरायमीर विकास खण्ड मिर्जापुर के अन्तर्गत ग्राम सुरही बुजुर्ग के निर्माणधिन अमृत सरोवर पर ग्राम प्रधान राजकुमार चौहान उर्फ राजू ने किया झंडा रोहण।
और 15 अगस्त 2022 स्वंत्रता दिवस के अवसर पर अमर शहीदो बलिदानीओ को याद किया गया। व राष्ट्रगान गाया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजकुमार चौहान उर्फ राजू , विनोद सिंह , निरंजन चौहान , संतोष चौहान , मुसाफिर चौहान हरीराम चौहान ,
जसवंत सिंह चौहान , सोने लाल चौहान , संतोष चौहान पूर्व वी0डी0सी0 , लालचंद चौहान , मोहन चौहान , ओमप्रकाश चौहान , चन्द्रदेव चौहान सहित आदि लोग मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट आजमगढ़
No comments:
Post a Comment