Wednesday, 3 August 2022

आजमगढ़ सरायमीर विद्युत बिल बकाया होने पर तहसीलदार ने बियर व शराब की दुकान को कराया सील


 आजमगढ़ सरायमीर विद्युत बिल बकाया होने पर तहसीलदार ने बियर व शराब की दुकान को कराया सील



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर कस्बा स्थित मुख्य मार्ग पर बियर व अंग्रेजी शराब की दुकान को विद्युत बकाए के कारण बुधवार को तहसीलदार निजामाबाद राजू कुमार ने सील करा दिया।


सूत्रो के मुताबिक सरायमीर के रहने वाले रमेश कुमार यादव की कस्बा के मुख्य मार्ग पर बियर की दुकान है, जिस पर विद्युत का बकाया 79135 रुपये है। बकाया जमा न करने पर तहसीलदार ने बियर की दुकान को सील करा दिया।


 अंग्रेजी शराब की दुकान पर भी ज्यादा विद्युत बकाया होने के कारण सील कराने की कार्रवाई की गई। साथ ही कस्बे के दो बड़े बकाएदारों को पकड़कर तहसील ले गए।

No comments:

Post a Comment