Tuesday, 9 August 2022

आज़मगढ़ सरायमीर कस्बे के मेन चौक से मोर्हरम का जलूस अलम ,ताजिये के साथ निकलकर पुराने रास्ते व पुरानी परम्परा के साथ सकुशल देर शाम को एमामबाड़े में जाकर हुआ समाप्त हुआ।


 आज़मगढ़ सरायमीर कस्बे के मेन चौक से मोर्हरम का जलूस अलम ,ताजिये के साथ निकलकर पुराने रास्ते व पुरानी परम्परा के साथ सकुशल देर शाम को एमामबाड़े में जाकर हुआ समाप्त हुआ।



आजमगढ़ सरायमीर से अबुलबशर आजमी की रिपोर्ट।



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर कस्बे मेन चौक के आजाखाने मोहर्रम का ताजिया जलूस,अलम के साथ,जंजीरी मातम व नौहाखानी करते हुऐ पुराना थाना,अलीआशकान रौजा ,सेराजीपुरा होते हुऐ खरेवां मेनरोड होते हुऐ ,गढ़वा हरिजन बस्ती,से रेलवे फाटक होते हुऐ  एमामबाड़ा पहुंच कर ताजिया दफन कर आज का कार्यक्रम लगभग 6 बजे शातिपूर्वक समाप्त हुआ। वही डियुटी में लगे अधिकारी व कर्मचारियो ने राहत की सांस ली 


 इस अवसर पर एडिशनल एसपी ग्रामीण सिध्दार्थ,एसडीएम निजामबाद रविकुमार, राजेन्द्र राय, थानाध्यक्ष सरायमीर विवेक पाण्डेय सहित भारी पुलिस फोर्स,नगर पंचायत कर्मचारीगण व बिजली विभाग का भी स्टाफ काफी चाक चौबन्द रहा।


No comments:

Post a Comment