Monday, 8 August 2022

बरेली महिला नेत्री का अवैध तमंचों के साथ फोटो वायरल पुलिस भाजपा नेत्री की तलाश में जुटी


 बरेली महिला नेत्री का अवैध तमंचों के साथ फोटो वायरल


पुलिस भाजपा नेत्री की तलाश में जुटी 



उत्तर प्रदेश बरेली तमंचे के साथ भाजपा नेत्री की फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई। देखते ही देखते लोग फोटो पर प्रतिक्रिया देने लगे। फोटो में भाजपा नेत्री दो तमंचे के साथ दिख रही है। 


एक तमंचा उसके हाथ में है जबकि दूसरा तमंचा उसके पास में रखा है। वायरल होते फोटो को किसी ने ट्वीट किया। ट्वीट करते हुए बाकायदा बरेली पुलिस, डीजीपी, यूपी पुलिस, एडीजी बरेली, आइजी बरेली को टैग किया। लिखा गया कि अवैध तमंचे के साथ दिखने वाली युवती का नाम काजल ठाकुर है। वह भाजपा नेत्री है। यही कारण है कि पुलिस उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। ट्वीट कर अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की गई। 



सोशल मीडिया पर वायरल ट्विट में यह भी बताया गया कि काजल ठाकुर मूल रूप से पीलीभीत के सुनगढ़ी स्थित नौगवां पकड़िया की है, जो वर्तमान में बारादरी क्षेत्र में रह रही है। ट्वीट के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई। अधिकारियों ने बारादरी पुलिस को संबंधित पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद बारादरी पुलिस भाजपा नेत्री की तलाश में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment