Wednesday, 17 August 2022

अलीगढ़ प्रेमी से मिलने आई मन्दिर जाने के बहाने देवर ने रंगे हाथ पकड़ा फिर जमकर हुई मार-पीट


 अलीगढ़ प्रेमी से मिलने आई मन्दिर जाने के बहाने


देवर ने रंगे हाथ पकड़ा फिर जमकर हुई मार-पीट 



अलीगढ़ लोधा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत खेरेश्वर मन्दिर में एक महिला के प्रेमी और देवर में मंदिर परिसर में जमकर मारपीट का मामला सामने आया है।

थाना बन्ना देवी क्षेत्र के नई बस्ती के रहने वाले प्रेमी युगल खेरेश्वर मन्दिर परिसर में बैठकर बातें कर रहे थे। इसकी जानकारी महिला के देवर को हुई तो वह खेरेश्वर मन्दिर में पहुंच गया और उसने प्रेमी को अपनी भाभी से अलग रहने की हिदायत दी। इस पर प्रेमी को उसकी बात नागवार गुजरी। इसके बाद उनमें मारपीट होने लगी। महिला ने प्रेमी और देवर को अलग किया।



जानकारी के मुताबिक इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया  और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह घटना दिनभर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।

No comments:

Post a Comment