Monday, 1 August 2022

आजमगढ़ गोल्ड पर रामप्रवेश यादव, सिल्वर पर विजय शंकर यादव ने जमाया कब्जा प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय कुश्ती कला प्रतियोगिता आजमगढ़ के पहलवानों ने दिखाया जौहर गाजियाबाद में आयोजित हुई थी प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता


 आजमगढ़ गोल्ड पर रामप्रवेश यादव, सिल्वर पर विजय शंकर यादव ने जमाया कब्जा


प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय कुश्ती कला प्रतियोगिता आजमगढ़ के पहलवानों ने दिखाया जौहर


गाजियाबाद में आयोजित हुई थी प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता



आजमगढ़ प्रदेश स्तरीय चैंपियनशिप प्रदेश के गाजियाबाद में विगत दिवस 28, 29 व 30 जुलाई को आयोजित किया गया। जिसमें मुबारकपुर क्षेत्र के नीबी बुजुर्ग गांव के रहने वाले पहलवान राम प्रवेश यादव पुत्र अवधेश यादव ने कुश्ती कला में शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिससे राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती खेल में प्रतिभाग करने के लिए चुन लिया गया। वहीं उसी गांव के विजयशंकर यादव पुत्र सुरेश यादव दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल पर कब्जा पा लिया।



 नीबी बुजुर्ग गांव में लालसा क्लब के नाम से कुश्ती कला के लिए अखाड़ा संचालित है। इसी अखाड़े की दो महिला पहलवान संध्या पाल व साबरमती मौर्य ने भी प्रदेश स्तरीय कुश्ती कला में अपने शानदार खेल प्रदर्शन के लिए सिल्वर मेडल व प्रमाण पत्र प्राप्त कर गांव क्षेत्र और जिले का नाम रौशन किया। 



इसी प्रकार जनपद के पल्हनी के बौरहवा बाबा अखाड़े का पहलवान रोहन पहलवान ने भी गोल्ड मेडल जीतकर अपना स्थान राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने के लिए बना लिया।



लालसा क्लब नीबी मोहब्बतपुर के पहलवान राम प्रवेश यादव वजन 63 किलोग्राम पुत्र अवधेश यादव की कुश्ती पहले दिन 28 जुलाई को मिर्जापुर जनपद के पहलवान के बीच खेली गई। जिसमें रामप्रवेश ने विजय पाकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश पा लिया। दूसरी कुश्ती उसी दिन गोंडा जनपद के नन्दनी नगर निवासी जितेंद पटेल और रामप्रवेश के बीच हुई। इसमे विजय पाकर रामप्रवेश सेमी फाइनल के लिए चुने गये।



 प्रतियोगिता के दूसरे दिन 29 जुलाई को बागपत जनपद के प्रिंस पहलवान को पछाड़कर राम प्रवेश यादव ने फाइनल में खेलने के लिए चुन लिया गया। उसी दिन महराजगंज जनपद के प्रशांत पहलवान को पटखनी देकर फाइनल कुश्ती भी जीत लिया। इस प्रकार गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र पाकर जहाँ जिले का मान बढ़ाया व आगामी सितम्बर माह में केरला प्रदेश में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय चौंपियनशिप में खेलने के लिए स्थान बना लिया।



जानकारी के अनुसार इसी प्रकार नीबी बुजुर्ग गांव के विजयशंकर यादव पुत्र सुरेश यादव ने उक्त तीन दिवसीय स्टेट चौंपियनशिप में कुश्ती कला का प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल व प्रमाण पत्र प्राप्त करने में सफल रहा। इसी प्रकार लालसा क्लब नीबी मोहब्बतपुर की दो महिला पहलवान संध्या पाल पुत्री सन्तराज पाल ग्राम बम्हौर निवासिनी व साबरमती मौर्या पुत्री पुनवासी मौर्य निवासिनी हाजीपुर बम्हौर ने भी सिल्वर मेडल व प्रमाण पत्र पर कब्जा जमाया। तथा क्षेत्र और जनपद के मान बढ़ाया।



प्रदेश स्तरीय कुश्ती कला प्रतियोगिता में खेल का शानदार प्रदर्शन करने और जीत दर्ज कराने पर परिजनों के घर पर फोन कर बधाई देने का शिलशिला जारी हैं। टीम की कोच प्रतिभाग करने के लिए साथ मे टीम कोच संगीता सिंह मौजूद थी।

No comments:

Post a Comment