Thursday, 11 August 2022

मुरादाबाद सना से बनी सोनम फिर चुनना पड़ा मौत पौने दो महीने पहले धर्म परिवर्तन कर की थी लवमैरिज


 मुरादाबाद सना से बनी सोनम फिर चुनना पड़ा मौत


पौने दो महीने पहले धर्म परिवर्तन कर की थी लवमैरिज



मुरादाबाद मुगलपुरा की सना ने सोनम बनकर पौने दो महीने पहले प्रेमी अजय कुमार से शादी की थी। प्रेमी की खातिर धर्म परिवर्तन भी कर लिया। पहले पति से तलाक भी ले लिया। बुधवार को मामूली विवाद के बाद उसने फांसी लगाकर जान दे दी। पोस्टमार्टम में फांसी से मौत की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया है। देर रात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।



मुगलपुरा थाना क्षेत्र के गोकुलदास कॉलेज के पास रहने वाली सन्नो बेगम ने अपनी 22 वर्षीय बेटी सना की शादी करीब दो साल पहले बारसी नगर निवासी सैय्यद रेहान के साथ की थी। रेहान और सना एक-दूसरे से प्यार करते थे। परिजनों को पता लगने पर सना की इच्छा से ही उसकी शादी रेहान से की थी।



 आरोप है कि शादी के बाद रेहान ने उसे तंग करना शुरू कर दिया। इस दौरान पड़ोस में ही हाथी वाले मंदिर के पास रहने वाले अजय दिवाकर उसके संपर्क में आ गया।

अजय दिवाकर से सना का प्रेम प्रसंग हो गया। सना तीन महीने पहले रेहान से तलाक लेकर अपने घर रहने लगी। 18 मई को सना ने सोनम बनकर अजय दिवाकर से शादी कर ली। अजय दिवाकर उसे लेकर हरथला में अपनी बुआ के घर में रहने लगा। सना के भाई उस्मान का आरोप है कि अजय आए दिन शराब पीकर उसे मारता था। इससे वह बुरी तरह परेशान थी। दहेज की मांग भी करने लगा। मंगलवार रात पुलिस कर्मियों से उन्हें सूचना मिली कि सना की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली है।



मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि लाश मोर्चरी में रखी थी। अजय दिवाकर ने बताया कि सना ने आत्महत्या कर ली है। दरवाजा बंद करके वह फांसी के फंदे पर झूल गयी। वह अपने घर गया हुआ था। वहां से लौटकर देखा तो बमुश्किल दरवाजा खोला है। अजय दिवाकर, उसके भाई और उसके माता-पिता के खिलाफ मुकदमा लिखाने को तहरीर दे दी है। 


इंस्पेक्टर सिविल लाइंस गजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। पति को हिरासत में लिया गया है।

No comments:

Post a Comment