जिला सहकारी बैंक आजमगढ़ के चेयरमैन को किया गया सम्मानित
आजमगढ़ से राहुल पांडेय की रिपोर्ट।
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ आईडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन इकाई आजमगढ़ के द्वारा एक कार्यक्रम के तहत संगठन के राष्ट्रीय महासचिव संजय पांडेय व जिलाध्यक्ष विवेकानन्द पांडेय उर्फ राजन की उपस्थिती में जिला सहकारी बैंक लिमिटेड आजमगढ़ के चेयरमैन जय प्रकाश पांडे को सामाजिक व बैंकिंग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए समाज रत्न की उपाधि से स्मृति चिन्ह एवम प्रशस्ति पत्र संगठन के अन्य लोगों के हाथों देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विवेकानंद पांडेय ने कहा कि यह प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह चेयरमैन को उनके द्वारा जनपद में बैंकिंग एवं सहकारिता को गति देने में उत्कृष्ट भूमिका निभाने के लिए दिया गया।
इस मौके पर सहकारी बैंक आजमगढ़ के चेयरमैन जयप्रकाश पांडेय ने उपस्थित संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। वहीं संगठन के केंद्रीय संयुक्त प्रभारी से बातचीत के बाद राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडेय द्वारा डॉ अशोक चौहान को प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया गया, तथा उन्हें भी संगठन के लोगों का अंबिका सेवा संस्थान के लोगों द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मनोज पाण्डेय, श्याम जी उपाध्याय, राहुल पांडेय, विजय कुमार विश्वकर्मा , रोशनलाल, शिखा रावत, सुभाष चंद्र तिवारी 'कुंदन ' राष्ट्रीय संगठन मंत्री - ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, अनिल कुमार पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष ब्राह्मण सभा, अशोक कुमार तिवारी प्रदेश महामंत्री ब्राह्मण सभा, रिया पाण्डेय ज़िलाध्यक्ष महिला मोर्चा ब्राह्मण सभा, अजय कुमार पाण्डेय, महंत संजय पाण्डेय, कन्हैया पाण्डेय आदि लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment