Sunday, 7 August 2022

उत्तर प्रदेश लखनऊ 7 पीसीएस अफसरों का हुआ तबादला


 उत्तर प्रदेश लखनऊ 7 पीसीएस अफसरों का हुआ तबादला




लखनऊ यूपी सरकार ने शनिवार को तबादला एक्सप्रेस चलाई तो विभागों में हड़कंप मच गया। दिन में 12 आईएएस अफसरों का तबादला किया। इसके बाद रात को सात पीसीएस अफसरों को भी इधर से उधर कर दिया। आईएएस के तबादले तो जारी कर दिए गए, लेकिन पीसीएस अफसरों के तबादलों को जारी नहीं किया गया। पीसीएस अफसरों में रजनीश राय का उप भूमि व्यवस्था आयुक्त राजस्व परिषद के पद पर किया गया तबादला रद्द कर दिया गया है। वह मुख्य राजस्व अधिकारी जौनपुर के बने रहेंगे। 


सर्वेश कुमार गुप्ता का सचिव विकास प्राधिकरण मुरादाबाद से मुख्य राजस्व अधिकारी मिर्जापुर के पद पर किया गया तबादला रद्द करते हुए अपर नगर आयुक्त नगर निगम बरेली भेजा गया है।

सत्य प्रकाश सिंह द्वितीय का एडीएम प्रशासन मेरठ से मुख्य राजस्व अधिकारी जौनपुर के पद पर किया गया तबादला निरस्त करते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी मिर्जापुर के पद पर भेजा गया है। वैभव मिश्रा का एडीएम प्रशासन मेरठ किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है। वह प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ निगम लखनऊ के पद पर बने रहेंगे। अमित कुमार द्वितीय को एडीएम (वि/रा) से एडीएम (प्रशासन) मेरठ, प्रतिपाल चौहान नगर मजिस्ट्रेट आगरा से एडीएम (वि/रा) बागपत और आनंद कुमार सिंह एसडीएम लखनऊ से नगर मजिस्ट्रेट आगरा भेजे गए हैं।


सूचना एवं जनसम्‍पर्क विभाग के विशेष सचिव सुरेन्‍द्र प्रसाद सिंह अब कानपुर नगर के अपर श्रमायुक्‍त बनाए गए हैं। प्रतीक्षारत आशुतोष निरंजन, नियोजन विभाग के विशेष सचिव होंगे। प्रतीक्षारत राकेश कुमार मिश्रा विशेष सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग होंगे।


 प्रतीक्षारत वैभव श्रीवास्‍तव, गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के विशेष सचिव होंगे। नियोजन विभाग तथा कार्यक्रम कार्यान्‍वयन विभाग के विशेष सचिव राम नारायन सिंह यादव कृषि उत्‍पादन आयुक्‍त शाखा के विशेष सचिव होंगे। नियोजन विभाग के विशेष सचिव विवेक गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के विशेष सचिव होंगे। प्रतीक्षारत अमृत त्रिपाठी नियोजन विभाग के विशेष सचिव होंगे।



खाद्य एवं रसद विभाग के विशेष सचिव ओम प्रकाश वर्मा वाणिज्‍य कर विभाग के अपर आयुक्‍त होंगे। गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के विशेष सचिव अटल कुमार राय कानपुर में उद्योग विभाग के अपर आयुक्‍त होंगे। गृह विभाग के विशेष सचिव रविन्‍द्र पाल सिंह माध्‍यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव होंगे। कृषि उत्‍पादन आयुक्‍त शाखा के विशेष सचिव संदीप कौर महिला कल्‍याण तथा बाल विकास एवं पुष्‍टाहार विभाग के विशेष सचिव होंगे। आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के विशेष सचिव डा.अरविंद कुमार चौरसिया, कृषि उत्‍पादन आयुक्‍त शाखा के विशेष सचिव होंगे।

No comments:

Post a Comment