Tuesday, 23 August 2022

आजमगढ़ अतरौलिया लूट के 15 मोबाइल व बाइक के साथ पकड़े गए तीन बदमाश

 

आजमगढ़ अतरौलिया लूट के 15 मोबाइल व बाइक के साथ पकड़े गए तीन बदमाश


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अतरौलिया थाने की पुलिस की नाक में दम कर चुके तीन बदमाश मंगलवार की सुबह स्वाट टीम व सर्विलांस सेल की मदद से गिरफ्तार कर लिए गए। उनके कब्जे से पूर्व में लूटे गए 15 अदद मोबाइल फोन व इन घटनाओं में उनके द्वारा प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई है।



बताते हैं कि अतरौलिया थाना क्षेत्र में लगातार हो रही लूट व छिनैती की घटनाओं से परेशान पुलिस ने अपराधियों की धर पकड़ के लिए जिले की स्वाट  टीम व सर्विलांस सेल से मदद मांगी। नतीजा रहा कि सर्विलांस सेल व स्वाट टीम की मदद से मंगलवार की सुबह लूटे गए मोबाइल फोन को बेचने जा रहे बाइक सवार तीन बदमाश अहरौला- बूढ़नपुर मार्ग पर स्थित एकडंगी गांव के समीप धर दबोचे गए। 


तलाशी के दौरान उनके कब्जे से पुलिस ने 15 अदद लूट के मोबाइल फोन बरामद किए।  पुलिस ने इन घटनाओं को अंजाम देने में प्रयुक्त बाइक भी कब्जे में ले लिया है। पकड़े गए आरोपियों में अजीत कुमार पुत्र हितलाल, रवीन्द्र पुत्र छब्बू तथा रवि पुत्र बनारसी सभी अतरौलिया क्षेत्र के धनसिंहपुर गांव के निवासी बताए गए हैं।

No comments:

Post a Comment