आजमगढ़ सरायमीर अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद कार्यालय पर मनाया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष डी0पी0 सिंह चौहान का जन्म दिन।
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद कार्यालय पर पूर्वाचल प्रभारी उत्तर प्रदेश अबुलबशर आजमी व पत्रकारो ने डी0पी0 सिंह चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्म दिन स्वंत्रता दिवस के दिन होने पर पत्रकारो ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर मनाया गया व जिसमे दीर्घायु की कामना की गई।
इस अवसर पर अबुलबशर आजमी ,मोहम्मद यासिर , मोहम्मद आजम , मोहम्मद मोद्दसीर आजमी , जनार्दन चौहान , प्रेम प्रकाश दुबे , शुभम दुबे , सुरेन्द्र चौहान , अभिनव उर्फ लक्की , नीरज प्रजापति, कर्मचन्द , अरविंद यादव , अभयचँद साहू , दिनेश प्रजापति सहित आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment