आजमगढ़ SP ने तीन थानाध्यक्षों को किया लाईन हाजिर, पांच थानों के नए प्रभारी, कुल 8 थानों में फेरबदल
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर एक बार फिर थानों, स्वाट, सर्विलांस व एक पुलिस चौकी में फेरबदल किया है। एक चौकी प्रभारी को थानाध्यक्ष बनाया गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात जिले में तैनात 3 थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं चार थानाध्यक्षों का कार्य क्षेत्र बदल दिया है। जबकि एक और थाने के नए प्रभारी बनाए गए। कुल पांच थानों के नए प्रभारी बने हैं।
जिन थाने में कार्य क्षेत्र बदले गये हैं उनमें महाराजगंज, बरदह, अतरौलिया सहित कुल 8 थाने शामिल हैं। स्वाट टीम प्रथम के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह को बरदह थाने का प्रभारी इंस्पेक्टर बनाया गया है।
अजमतगढ़ चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रताप सिंह को अहरौला थाना का प्रभारी इंस्पेक्टर, फूलपुर कोतवाल रुद्रभान पांडेय को प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया, एसपी के पीआरओ कमलकांत वर्मा को थानाध्यक्ष महाराजगंज, महाराजगंज थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय को स्वास्थ्य कारण से लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment