आजमगढ़ दो अर्न्तराज्यीय लुटेरे गिरफ्तार
ट्रेनों में यात्रियों को जहरीला पदार्थ खिलाकर करते थे लूट
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ ट्रेन में यात्रियों को जहरीला पदार्थ खिला कर लूटने वाले व गांजा की बिक्री करने वाले दो अन्तर्राज्यीय लुटेरों को पुलिस ने बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। दोनों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है।
जीआरपी थाना प्रभारी अरविंद शर्मा बुधवार को रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर चक्रमण कर रहे थे।
इसी दौरान खास मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति रेलवे स्टेशन के मालखाने के पास मौजूद है और किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। इनके पास कुछ आपत्तिजनक सामान भी मौजूद है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दोनों युवक भागने लगे। घेराबंदी कर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में एक ने अपना नाम प्रतीक कश्यप पुत्र चीना कश्यप निवासी सिन्धी मिल कालोनी थाना नगर कोतवाली जिला देवरिया बताया। इसके पास से पुलिस ने 61 ग्राम नशीला पाऊडर, 48 नशीली दवा की गोलियां व चोरी की एक मोबाइल बरामद किया।
इसके साथ ही दूसरे ने अपना नाम राज वर्मा उर्फ पीयूष पुत्र लक्ष्मण वर्मा निवासी नई बाजार कुम्हार टोली थाना मैरावा जिला सिवान (बिहार) बताया। इसके पास से 1.420 किग्रा गांजा, 4000 रुपये नकद व एक चोरी की मोबाइल बरामद हुआ। ये लुटेरे अन्य राज्यों में लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। दोनों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में जीआरपी थाना प्रभारी अरविंद शर्मा, उपनिरीक्षक राकेश शर्मा, कांस्टेबल सुनील गुप्ता, नीरज कुमार, उपेंद्र कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment