आजमगढ़ विकास खण्ड मिर्जापुर के समूह सखियों ने आगनवाड़ी कार्यकत्रियों पर राशन वितरण नही करने का लगाया आरोप
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ विकास खण्ड मिर्जापुर के ग्राम पंचायत राजापुर सिकरौर व पवईलार्डपुर एवं गौसपूर व दमदीयावनपुर एवं दाउदपुर और इसरौली के समूह सखियों ने लाभार्थी वार मासिक अनुपूरक पुष्टाहार वितरण नही करने का आरोप आगनवाड़ी कार्यकत्रियों पर लगाते हुए जिलाधिकारी आजमगढ़ को शिकायती प्राथना पत्र दिया है।
ब्यूरो रिपोर्ट आजमगढ़
No comments:
Post a Comment