आजमगढ़ एसपी ने चौकी इंचार्ज सठियांव का नेम प्लेट लिया कब्जे में
उच्च शिक्षा मंत्री के कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी पर थे चौकी इंचार्ज
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ बृहस्पतिवार को उच्च शिक्षा मंत्री के निरीक्षण के समय चौकी इंचार्ज सठियांव का नेम प्लेट पुलिस कप्तान अनुराग आर्य ने अपने कब्जे में लिया जिसकी चर्चा जोरो पर रही।
सठियांव के ग्राम पंचायत नासिरुद्दीनपुर में उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय के पहुंचने पर काफी भीड़ जमा हो गई। भीड़ में पुलिस कप्तान ने चौकी इंचार्ज सठियांव कृष्णा सिंह का नेम प्लेट अपने कब्जे में ले लिया। इसका कारण तो नहीं पता चला लेकिन पुलिस विभाग नेम प्लेट वापस लेना किसी कमी की तरफ संकेत है।
बता दें कि कल जहानागंज-सठियांव मार्ग पर आबाद विकास खण्ड सठियांव की ग्राम पंचायत नासिरुद्दीनपुर में गुरुवार को सायं 5.30 बजे उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय पहुँचे और गांव में अमृत सरोवर का निर्माण कार्य चल रहे का निरीक्षण किया तथा वृक्षारोपण कर पेड़ लगाने के प्रति ग्रामीण जनों को जागरूक किया।
इस दौरान ड्यूटी पर लगे चौकी इंचार्ज सठियांव कृष्णा सिंह का नेम प्लेट पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कब्जे में ले लिया।
No comments:
Post a Comment