आजमगढ़ सड़क पर खड़े वाहनों के खिलाफ यातायात पुलिस की कार्रवाई
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सड़क किनारे बेतरतीब वाहन खड़े कर आवागमन प्रभावित करने वाले रसूखदारों को यातायात पुलिस ने शुक्रवार को कड़ा सबक सिखाया।
सार्वजनिक स्थानों पर व्हील क्लैंप लगा कर चारपहिया वाहनों का मोटर अधिनियम के तहत ई-चालान कर वाहन मालिकों को कड़ा सबक सिखाया गया।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश का अनुपालन कराने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल की अगुवाई में शुक्रवार को यातायात पुलिस ने शहर के चर्च चौराहा व न्यायालय गेट के पास सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत आम जनता को यातायात नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से अभियान चलाया।
इस दौरान हेलमेट लगाकर दोपहिया वाहन एवं सीट बेल्ट लगाकर चारपहिया वाहन का संचालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सख्त हिदायत दी गई। इस दौरान यातायात पुलिस ने सड़क पर गलत तरीके से वाहन खड़ा कर यातायात व्यवस्था को प्रभावित करने वाले वाहनों में व्हील क्लैंप लगा कर जिम्मेदार वाहन चालक या फिर मालिकों से मोटर अधिनियम के तहत शमन शुल्क वसूला गया। यातायात पुलिस के इस अभियान में उपनिरीक्षक संतोष सिंह, विश्वजीत समेत तमाम आरक्षीगण शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment