आजमगढ़ कंटीले तार में फंसकर बाइक सवार युवक की मौत
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन पर हुआ हादसा
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन पर रविवार देर शाम बाइक सवार युवक कंटीले तारों में फंस गया। जबतक युवक को तार से निकला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसा आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र में हुआ।
अंबेडकरनगर जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत पेठिया गांव निवासी विजय राजभर (20) पुत्र कंतु राजभर रविवार शाम अपने रिश्तेदार के घर जाने के लिए निकला था।
जानकारी के अनुसार अभी वह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन पर पहुंचा था कि अचानक बाइक अनियंत्रित होकर किनारे लगे कंटीले तारों में घुस गई। बाइक सवार विजय कंटीले तारों में बुरी तरह फंस गया। मौके से गुजर रहे लोगों ने देखा तो उसे तारों से बाहर निकालने की कवायद शुरू हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस किसी तरह विजय को कंटीले तारों से अलग कर अस्पताल ले गई। जहा डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।
No comments:
Post a Comment