आजमगढ़ रौनापार पुल के पास मिली नवजात शिशु
बेऔलाद परिजन गोद लेने के हुए राजी
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ रौनापार थाना क्षेत्र के करखिया पुल के पास एक नवजात शिशु मिलने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को इलाज के स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के करखिया रौनापार निवासी सरिता ने बताया कि उसके बच्चे सुबह टहलने जाते हैं। जब वह टहलते हुए करखिया पुल के पास पहुचे तब उन्हें शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी। उक्त युवकों द्वारा घर आकर इस बात की जानकारी दी गयी। धीरे-धीरे यह बात गांव में जंगल की आग की तरह फैल गयी। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 और पुलिस को दी गई। पुलिस ने नवजात को कब्जे में लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।
इस दौरान करखिया गांव में रिश्तेदारी में आये युवक ने यह कहते हुए उस बच्ची को लेने के लिए तैयार हो गया कि उसकी बहन पूजा पत्नी सुनील जो मुबारकपुर में रहती है उसके पास कोई औलाद नहीं है। इलाज के बाद वह बच्ची को अपनी बहन को सौंप देगा जो इसका पालन पोषण करेगी।
No comments:
Post a Comment