आजमगढ़ कई रेलगाड़ियां हुई निरस्त कई के रूट में हुआ बदलाव
आजमगढ़ उत्तर रेलवे के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद खण्ड पर अकबरपुर-कटहरी-गोसाईगंज स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री नान इंटरलॉक एवं नॉन-इंटरलॉक कार्य किए जाने के कारण कई गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है।
जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आसनसोल से 26 जुलाई एवं 2 अगस्त को चलने वाली 13509 आसनसोल-गोण्डा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-गोरखपुर-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी। गोण्डा से 27 जुलाई एवं 3 अगस्त को चलने वाली 13510 गोण्डा-आसनसोल मेन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-गोरखपुर-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी।
किशनगंज से 26, 29, 31 जुलाई एवं 2 अगस्त को चलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।
अजमेर से 25, 26, 28 जुलाई एवं 01, 02, 04 अगस्त को चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी।
जयनगर से 26, 29, 31 जुलाई एवं 2, 05 अगस्त 2022 को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जयनगर-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी।
अमृतसर से 25, 27, 30 जुलाई एवं 1, 3 अगस्त, 2022 को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-जयनगर के रास्ते चलाई जाएगी।
मऊ से 26, 31 जुलाई एवं 2 अगस्त, 2022 को चलने वाली 15025 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी।
आनन्द विहार टर्मिनस से 25, 29 जुलाई एवं 1 अगस्त, 2022 को चलने वाली 15026 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी।
छपरा-लखनऊ एक्स
- जयनगर से 26, 29, 31 जुलाई एवं 02, 05 अगस्त 2022 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलायी जाएगी।
अमृतसर से 24, 27, 29, 31 जुलाई एवं 3 अगस्त, 2022 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जाएगी।
अहमदाबाद से 29 जुलाई, 2022 को चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जाएगी।
दरभंगा से 25 जुलाई एवं 1 अगस्त, 2022 को चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment