Sunday, 17 July 2022

आजमगढ़ आज रात से बंद रहेंगे जिले के ये सड़क मार्ग श्रावण मास के चलते श्रद्धालुओं और कावंरियों को लेकर यातायात पुलिस ने किया रूट डायवर्जन


 आजमगढ़ आज रात से बंद रहेंगे जिले के ये सड़क मार्ग


श्रावण मास के चलते श्रद्धालुओं और कावंरियों को लेकर यातायात पुलिस ने किया रूट डायवर्जन



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ श्रावण मास के मद्देनजर यातायात पुलिस द्वारा प्रत्येक सोमवार को भॅवरनाथ मन्दिर पर आने वाले श्रद्धालुओ और कॉवरियो को देखते हुए रुट डायवर्जन किया है। जो रविवार रात 10.00 बजे से सोमवार शाम 06.00 बजे तक लागू रहेगी। रूट डायवर्जन निम्नवत है। 



1-फैजाबाद रोड से आने वाले सभी भारी वाहन भॅवरनाथ चौराहा, जुनैदगंज चौराहा, हाफिजपुर चौराहा, बैठौली तिराहा, सिधारी हाईडिल चौराहा, नरौली तिराहा होकर अपने गंतब्य को जायेगी।


 2-गोरखपुर रोड से आने वाले सभी भारी वाहन हाफिजपुर चौराहा, बैठौली तिराहा, सिधारी हाईडिल चौराहा, नरौली तिराहा होकर अपने गंतब्य को जायेगी।


 3-वाराणसी, शाहगंज, जौनपुर, इलाहाबाद रोड से आने वाले सभी भारी वाहन जिसे जनपद गोरखपुर, अम्बेडकरनगर वायॉ अपने गन्तब्य को जाना है वे वाहन, बेलइसा, ओवरब्रीज, रेलवे स्टेशन तिराहा, नरौली तिराहा, हाईडिल चौराहा, बैठौली तिराहा, हाफिजपुर चौराहा होकर अपने गंतब्य को जायेगी।


 4-आजमगढ़ रोडवेज से गोरखपुर, फैजाबाद, रोड से जाने वाली रोडवेज/प्राईवेट बसे नरौली तिराहा, सिधारी हाईडिल चौराहा, बैठौली तिराहा, हाफिजपुर चौराहा होकर अपने गंतब्य को जायेगी।

No comments:

Post a Comment