Sunday, 17 July 2022

आजमगढ़ कुवर सिंह पार्क मे जिले के शिक्षा प्रेरकों ने किया बैठक

आजमगढ़ कुवर सिंह पार्क मे जिले के शिक्षा प्रेरकों ने किया बैठक



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिला महामंत्री अखिलेश यादव ने कहा की आजमगढ़ जिले मे लगभग 3200 शिक्षा प्रेरेको का बकाया मानदेय लगभग 24 माह का है उत्तर प्रदेश सरकार ने बिना किसी पूर्व सूचना के मार्च 2018 से हमारी संविदा समाप्त कर दिया उत्तर प्रदेश के शिक्षा प्रेरक 25 जुलाई को कौशल किशोर केंद्रीय मंत्री आवास पर धरना देने का मन बना लिया है।


साथ ही उन्होने कहा की मंत्री जी ने हमे आश्वासन दिया था आप का बकाया मानदेय एवं संविदा बहाली के सम्बन्ध मे केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के समक्ष प्रेरकों की समस्या रखी जायेगी जिस पर सरकार कोई ठोस विचार जरूर करेगी।


इस बैठक मे निर्मल देवी प्रेरक ग्राम पलिया अदाई विकास खण्ड फूलपुर सहित जिले के लगभग सैकडो प्रेरक मौजूद रहे।



ब्यूरो रिपोर्ट आजमगढ़

 

No comments:

Post a Comment