आजमगढ़ रानी की सराय लूट की योजना बनाते हिस्ट्रीशीटर समेत तीन गिरफ्तार
कब्जे से टाटा मैजिक वाहन, असलहा आदि बरामद
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ रानी की सराय थाने की पुलिस ने बुधवार की देर रात क्षेत्र के चक खैरुल्लाह गांव के समीप लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हिस्ट्रीशीटर समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने टाटा मैजिक वाहन, अवैध असलहा व वारदात में प्रयुक्त हथियार व औजार बरामद किया है।
रानी की सराय थाने पर तैनात उपनिरीक्षक अजय प्रताप सिंह को बुधवार की देर रात सूचना मिली कि क्षेत्र के चक खैरुल्लाह गांव के तिराहे के पास टाटा मैजिक के साथ मौजूद 6-7 की संख्या में बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और बताए गए स्थान पर घेरेबंदी कर पुलिस देख भाग रहे तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। जबकि चार अन्य मौके से भागने में सफल रहे।
पकड़े गए लोगों की तलाशी के दौरान पुलिस ने 315 बोर तमंचा मय कारतूस, लोहे की राड व डंडे, पेचकस, तार व अन्य औजार बरामद किया। पकड़े गए लोगों में त्रिलोकी नाथ यादव पुत्र फिरतू यादव ग्राम ईश्वरपुर, सूरज कुमार पुत्र फौजदार ग्राम खलीलाबाद तथा यशवंत कुमार पुत्र विष्णु ग्राम सैफपुर थाना रानी की सराय के निवासी बताए गए हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए त्रिलोकी नाथ यादव टापटेन हिस्ट्रीशीटर घोषित अपराधी है। उसके विरुद्ध हत्या, जानलेवा हमला, गैंगस्टर सहित आठ संगीन अभियोग जिले के विभिन्न थानों में दर्ज बताए गए हैं।
पकड़े गए बदमाशों से हुई पूछताछ के बाद पुलिस गिरफ्तारी के दौरान फरार हुए अपराधियों की तलाश में जुट गई है। इस मामले में पुलिस को क्षेत्र के खैरा ग्राम निवासी अनिल यादव पुत्र सूरज,अंधौरी निवासी विशाल पुत्र रमेश यादव,रूदरी निवासी रितेश यादव पुत्र अज्ञात तथा खैरपुर निवासी मंजीत यादव पुत्र अज्ञात की तलाश है।
No comments:
Post a Comment