आजमगढ़ गम्भीरपुर बकरीद की नमाज के बाद चली गोली, एक गिरफ्तार
मौके पर सीओ सदर सौम्या सिंह सहित पुलिस फोर्स पहुंची।
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद के गम्भीरपुर क्षेत्र के गम्भीरपुर चौकी के चिउटहीं गांव में ईद उल अजहा (बकरीद) की नमाज के बाद हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है।
गनीमत रही कि इस दौरान कोई अनहोनी नहीं हुई। चौकी इंचार्ज द्वारा उक्त अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया।
जानकारी के अनुसार गम्भीरपुर क्षेत्र के चौकी गम्भीरपुर के चिउटही गांव निवासी गालिब उम्र 68 वर्ष पुत्र लालमोहम्मद ने बकरीद की नमाज के बाद अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दिया। संयोग अच्छा था कि इस दौरान कोई अनहोनी नहीं हुई। मस्जिद के बाहर सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को इसकी आवाज सुनाई दी तो मौके पर मौजूद चौकी इंचार्ज रामनिहाल वर्मा द्वारा उच्च अधिकारियों को सूचना देने के बाद अभियुक्त गालिब को हिरासत में ले लिया गया।
सूचना मिलते ही सीओ सदर सौम्या सिंह मौके पर पहुच गयी और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। गम्भीरपुर थाना प्रभारी रामप्रसाद बिंद ने आरोपी युवक को असलहा सहित हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्त का चालान कर दिया।
No comments:
Post a Comment