Thursday, 21 July 2022

आजमगढ़ पहली बारिश से खिले किसानों के चेहरे


 आजमगढ़ पहली बारिश से खिले किसानों के चेहरे




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ गुरुवार की सुबह शुरू हुई मानसून की पहली बारिश जमकर हुई। झमाझम बारिश की वजह से जहां आसमान की ओर टकटकी लगाए किसानों के चेहरे खिल उठे, वहीं नगरीय क्षेत्र में जलजमाव के चलते जनजीवन प्रभावित नजर आया। 



सुबह से शुरू हुई बारिश के कारण लोगों ने घरों से निकलने में परहेज किया तो कार्यालयों और बाजार में भी सन्नाटा पसरा रहा। दोपहर बाद बारिश की रफ्तार कुछ धीमी जरूर हुई लेकिन बूंदाबांदी जारी रही। वहीं तापमान में गिरावट होने से लोगों को गर्मी से निजात मिली। कहीं कहीं खेतों में पानी भर जाने से किसान धान की रोपाई की तैयारी में जुटे नजर आए।




 शहर के निचले इलाकों में हुए जलजमाव ने लोगों के लिए काफी दुश्वारियां पैदा कर दी। किसी तरह लोग गंदगी युक्त पानी से होकर आवागमन के लिए मजबूर दिखे। नगर क्षेत्र में दुकानें तो खुली नजर आईं लेकिन बारिश के कारण ग्राहकों की संख्या बाजार में काफी कम रही। दुकान खोलकर दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में बैठे दिखे। कृषि कार्य से जुड़े लोगों का कहना है कि यह बारिश धान की फसल के साथ ही दलहनी व तिलहनी फसलों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी।

No comments:

Post a Comment