आजमगढ़ फोर्स के साथ सड़क पर उतरे डीआईजी और एसपी
अपने-अपने क्षेत्रों के लिए बीट व चौकी के सिपाही होंगे जिम्मेदार-एसपी
अतिक्रमण को लेकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व चौकी प्रभारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ अखिलेश कुमार व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा शासन के निर्देशों के क्रम में थाना कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर चौकी से मुरली टाकीज से सदर अस्पताल से बलरामपुर चौकी से हाफीजपुर चौराहा तक पैदल गस्त की गयी है।
इस पैदल गस्त में डीआईजी आजमगढ़ के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तथा यातायात व कोतवाली के पुलिस बल शामिल रहें। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व चौकी प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऐसे एरिया जहां अतिक्रमण है, उनके विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए अतिक्रमण हटवाना है, उसके साथ-साथ प्रमुख चौराहे पर जहां आवागमन होता है, सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों के लिए बीट व चौकी के सिपाही जिम्मेदार है, सड़क पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हों कोई भी व्यक्ति यातायात बाधित न कर सकें। महिलाओं की सुरक्षा के सम्बन्ध में भी निर्देशित किया गया है।
No comments:
Post a Comment