Monday 4 July 2022

आजमगढ़ फूलपुर शबाना के पैतृक गांव मिजवां में एसडीएम ने किया पंचायत भवन का लोकार्पण


 आजमगढ़ फूलपुर शबाना के पैतृक गांव मिजवां में एसडीएम ने किया पंचायत भवन का लोकार्पण





उत्तर प्रदेश आजमगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिन गावों में पंचायत भवन नहीं है, वहां पंचायत भवन का निर्माण कराया जाय । फूलपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बक्सपुर में पंचायत भवन न होने के कारण ग्राम पंचायत ने ग्रामसभा के मिजवां में पंचायत भवन का प्रस्ताव बनाकर स्वीकृत कर लिया। तत्पश्चात 17 मार्च 2021 में ग्राम पंचायत भवन की नींव रखी गयी। लगभग पन्द्रह माह बाद पंचायत भवन बनकर तैयार हो गया जिसमें चार कमरे, एक सभागार, शौचालय व बाथरूम के साथ पंचायत भवन पूर्ण रूप से सुसज्जित हो गया। ऊपजिलाधिकारी फूलपुर ज्ञानचंद गुप्ता ने सोमवार को फीता काटकर नवनिर्मित पंचायत भवन को जनता के लिए समर्पित कर दिया। 



सत्तरह लाख अठत्तर हजार की लागत से बने पंचायत भवन के बजट का पचास प्रतिशत मनरेगा और पचास प्रतिसत पन्द्रहवें वित्त योजना से तैयार किया गया है। ऊपजिलाधिकारी ने नवनिर्मित पंचायत भवन प्रांगण में बेल का पौधरोपड़ कर पर्यावरण प्रदूषण मुक्त बनाये रखने के लिए उपस्थित ग्रामीणों को प्रेरित किया।



 इस अवसर पर ग्राम प्रधान अनिता गोंड, एडीओ पंचायत सुरेश प्रजापति, एडीओ आईएसवी प्रमोद कुमार यादव, प्रभारी कृषि बीज भंडार मोतीलाल, महेश खरवार, सुनील गोंड, वीरेन्द्र यादव, भूषण, रामअवध यादव, बृजेश यादव, नवागत एसडीएम न्यायायिक कुंदन राजकपूर, दीपक कुमार यादव, कम्मन, झम्मन, जितेंद्र, धर्मेन्द्र गोंड आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment