Saturday, 16 July 2022

आजमगढ़ फूलपुर पुलिस ने मोबाइल दुकानदारों को थमाई नोटिस, बढ़ी धुकधुकी


 आजमगढ़ फूलपुर पुलिस ने मोबाइल दुकानदारों को थमाई नोटिस, बढ़ी धुकधुकी



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दो दिन पूर्व फूलपुर कस्बा व आसपास के इलाकों में मोबाइल फोन समेत अन्य सामानों की चोरी की घटनाओं को लेकर गंभीर हुई फूलपुर कोतवाली पुलिस ने इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सतर्कता संबंधित नोटिस जारी कर क्षेत्र में मोबाइल फोन की बिक्री व मरम्मत करने वाले दुकानदारों को नोटिस थमाकर उनकी धुकधुकी बढ़ा दी है।



 कोतवाली फूलपुर के इंस्पेक्टर अनिल सिंह के द्वारा जारी नोटिस से दुकानदारों में बेचैनी बढ़ गई है।

मोबाइल दुकानदारों को जारी नोटिस में दर्शाया गया है कि दुकानदारों को किसी अन्य व्यक्ति से मोबाइल खरीदते समय यह ध्यान रखने योग्य है कि मोबाइल कहीं चोरी की तो नहीं है। 


यदि चोरी की मोबाइल, लैपटाप व अन्य सामग्री आपके दुकान से बरामद होती है, तो यह माना जायेगा कि दुकानदार द्वारा इस तरह के सामान की चोरी कराई जा रही है। ऐसे में मोबाइल, लैपटाप या इलेक्ट्रानिक से सम्बन्धित सामान खरीदते समय बेचने वाले का आईडी प्रुफ के साथ ही सामान बेचने वाले का नाम, पता व मोबाइल नम्बर लिख कर ही खरीदें। बिना प्रमाण के सामान खरीदने पर संबंधित दुकानदार के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। साथ ही यह समझा जायेगा कि दुकानदार के द्वारा चोरी कराकर खरीद-बिक्री की जा रही है।



 बाहरी लोग यदि मोबाइल, लैपटाप या अन्य इलेक्ट्रानिट गजट आदि बेचने आते हैं और संदिग्ध प्रतीत होते हैं तथा वस्तुएं चोरी की प्रतीत होती हैं तो तत्काल पुलिस के नम्बर पर सूचित करेंगे। यदि किसी व्यक्ति द्वारा मोबाइल में अश्लील वीडियो आदि मोबाइल में लोड कराने आते हैं तो दुकानदार का यह दायित्व होगा कि वह किसी भी व्यक्ति के मोबाइल में अश्लील वीडियो आदि मोबाइल में कतई न डाले। यदि दुकानदार द्वारा ऐसा किया जायेगा तो सम्बन्धित दुकानदार की ही गलती मानी जायेगी। उपरोक्त बिन्दुओं का पालन नहीं करते हुए सामान जैसे मोबाइल, लैपटाप या इलेक्ट्रानिक से सम्बन्धित अन्य गजट खरीदा जाता है तो मेरे द्वारा किसी को भेजकर दुकान को चेक कराने के उपरान्त सम्बन्धित दुकानदार के विरूद्ध धारा 379/411 भादवि के तहत कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।


 पुलिस द्वारा जारी किए गए इस फरमान ने क्षेत्रीय दुकानदारों की परेशानी बढ़ा दिया है।

No comments:

Post a Comment