Monday, 4 July 2022

आजमगढ़ मेहनगर पति के साथ जा रही महिला से आभूषण लूटे विरोध करने पर पति को तमंचे के बट से मारकर किया घायल


 आजमगढ़ मेहनगर पति के साथ जा रही महिला से आभूषण लूटे



विरोध करने पर पति को तमंचे के बट से मारकर किया घायल




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मेंहनगर क्षेत्र के कटातचक कटात गांव के पास सोमवार की सुबह बाइक से पति के साथ जा रही महिला से बदमाशों ने आभूषण लूट लिया। पति के विरोध करने पर तमंचा के बट से मार कर घायल कर दिया।




 जानकारी के अनुसार शेखूपुर गांव निवासी संतोष यादव सोमवार की सुबह करीब नौ बजे अपनी पत्नी को ससुराल मुड़हर से लेकर बाइक से घर आ रहा था। मेंहनगर-गोसाईगंज मार्ग पर कटात चक कटात गांव के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे बाइक सवारों ने ओवरटेक कर रोक लिया। दंपती जबतक कुछ समझ पाते बदमाशों ने तमंचा सटा दिया। विरोध करने पर संतोष को तमंचे की बट से मार कर घायल कर दिया। इसके बाद महिला के गले से सोने की चेन, मंगलसूत्र, अंगूठी व मोबाइल लेकर फरार हो गए।



 घटना के बाद किसी तरह से पीड़ित ने मोबाइल से डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की।

No comments:

Post a Comment