Friday, 8 July 2022

आजमगढ़ एसपी ने बताया क्यों गिरी फरिहा चौकी पर गाज। जनसुनवाई में आये मामले को कप्तान ने लिया गंभीरता से एसपी ने कहा: सिपाहियों को दिया जायेगा विशेष प्रशिक्षण


 आजमगढ़ एसपी ने बताया क्यों गिरी फरिहा चौकी पर गाज।



जनसुनवाई में आये मामले को कप्तान ने लिया गंभीरता से

एसपी ने कहा: सिपाहियों को दिया जायेगा विशेष प्रशिक्षण




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आज फरिहा पुलिस चौकी के 15 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।




 पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई के पीछे कारण बताते हुए कहा कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग किशोरी देर रात भटकते हुए फरिहा क्षेत्र में पहुच  गयी। स्थानीय लोगों ने उक्त किशोरी के बावत फरिहा चौकी को  सूचना दी। फरिहा पुलिस चौकी द्वारा उक्त किशोरी को चौकी पर ले जाया गया। लड़की के पास उस समय एक मोबाइल और ढाई हजार रूपये मौजूद थे जिसे पुलिसकर्मियों द्वारा ले लिया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उक्त किशोरी के परिजनों को सूचना दिया और परिजनों के आने के बाद किशोरी को परिजनों को सौंप दिया। 




पुलिस द्वारा किशोरी से लिये गये मोबाइल को तो दे दिया गया लेकिन पैसे वापस नहीं किये गये। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेरे द्वारा की जा रही जनसुनवाई के दौरान किशोरी के परिजनों द्वारा मामले की शिकायत की गयी।



 मेरे द्वारा मामले में जांच कराई गई जिसमें आरोप सही पाये गये। मामले में चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी व कांस्टेबल सौरभ को 2 दिन पहले ही निलंबित कर दिया था। इसके अलावा 15 पुलिसकर्मियों को जो यहां चौकी पर तैनात थे। उनको पुलिस लाइन स्थानांतरित किया है और चौकी पर कार्य प्रभावित न हो इसलिए लाइन से 15 पुलिसकर्मियों की वहां पर तैनाती की गई है। 




पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन पुलिसकर्मियों को महिलाओं के प्रति संवेदनशील रहने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment