Tuesday, 26 July 2022

आजमगढ़ जेल से 97 पुड़िया गांजा, 12 मोबाइल बरामद डीएम-एसपी की संयुक्त छापेमारी के बाद मचा हड़कंप, ली गई एक-एक बैरक की तलाशी जिम्मेदारी तय कर की जाएगी प्रशासनिक और वैधानिक कार्रवाई-डीएम


 आजमगढ़ जेल से 97 पुड़िया गांजा, 12 मोबाइल बरामद


डीएम-एसपी की संयुक्त छापेमारी के बाद मचा हड़कंप, ली गई एक-एक बैरक की तलाशी

जिम्मेदारी तय कर की जाएगी प्रशासनिक और वैधानिक कार्रवाई-डीएम



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मण्डलीय कारागार में आज जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस की टीम ने दोपहर एक बजे के बीच अचानक छापेमारी की। छापेमारी की यह कार्रवाई शाम 4.30 बजे तक चलती रही।


 सूत्रो के मुताबिक जिला प्रशासन ने एक-एक बैरक की तलाशी ली। छापेमारी के दौरान जेल से 12 मोबाइल फोन, चार्जर और 97 पुड़िया गांजा सहित अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई। 



बता दें कि तीन वर्ष पूर्व हुई छापेमारी में भी 37 मोबाइल फोन बरामद हुआ था। जिसमें जेल अधीक्षक, जेलर सहित डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया गया था।


जिलाधिकारी विशाल भारद्धाज ने बताया कि जिला प्रशासन के आकस्मिक निरीक्षण में 12 मोबाइल फोन, चार्जर, अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ 97 गांजे की पुड़िया बरामद हुई है। इस संबंध में जिम्मेदारी तय करते हुए प्रशासनिक और वैधानिक दोनों कार्रवाईयां की जाएंगी। 


जिला प्रशासन ने जेल में छापेमारी की बात को इतना गोपनीय रखा कि इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं मिली। यहां तक की छापेमारी में शामिल इंस्पेक्टर और एसओजी टीम के साथ किसी को भी इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई। यही कारण है कि जेल से 12 फोन बरामद हो सके।

No comments:

Post a Comment