आजमगढ़ बीएसए के निरीक्षण में गायब मिले दो प्रधानाध्यापक समेत 4 शिक्षक निलंबित
52 अनुपस्थित शिक्षकों का 1 दिन का वेतन रोक मांगा स्पष्टीकरण
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए बुधवार को विशेष अभियान संचालित हुआ। बीएसए ने शिक्षा क्षेत्र रानी की सराय के पूर्व माध्यमिक विद्यालय लछीरामपुर एवं कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय रुदरी का निरीक्षण किया। दोनों विद्यालयों पर समय से आठ बजे तक कोई अध्यापक उपस्थित नहीं मिला। बीएसए ने दोनों विद्यालयों के दो प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया।
वहीं अन्य ब्लाकों में बीईओ व जिला समन्वयक द्वारा की गई जांच में कुल 52 शिक्षक अनुपस्थित मिले। जिनका एक दिन का वेतन बाधित करते हुए सभी से लिखित जवाब मांगा है। स्कूलों में बच्चों को दी जा रही शिक्षा के साथ एमडीएम योजना, आधार नामांकन व सत्यापन के साथ प्रेरणा पोर्टल पर अपलोडिंग की हकीकत देखने के लिए बुधवार को महानिदेशक बेसिक शिक्षा विभाग विजय किरण आनंद के निर्देश पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में बीएसए अतुल कुमार सिंह के साथ सभी जिला समन्वयक व खंड शिक्षाधिकारियों ने अलग-अलग स्कूलों की जांच की। जांच के दौरान बच्चों का शैक्षिक स्तर देखा तो एमडीएम में तैयार हो रहे भोजन की गुणवत्ता के साथ अन्य योजनाओं का भी परीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार बीएसए अतुल कुमार सिंह ने शिक्षा क्षेत्र रानी की सराय के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय रूदरी का निरीक्षण किया, जहां कोई उपस्थित नहीं था। जिसे लेकर प्रधानाध्यापक बृज भानुजा व सहायक अध्यापक मीनाक्षी राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। यही हाल पूर्व माध्यमिक विद्यालय लछिरामपुर में भी मिला। बीएसए ने प्रधानाध्यापक ललिता कुमारी व सहायक अध्यापक राना परवीन व संजीव कुमार राय को निलंबित कर दिया।
वहीं समस्त बीईओ व जिला समन्वयक समग्र शिक्षा द्वारा जांच में कुल 52 शिक्षक अनुपस्थित मिले। जिनका एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। बीएसए ने बताया कि शिक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
No comments:
Post a Comment