Saturday, 9 July 2022

आजमगढ़ खुद को करेंट लगाकर दे दी जान पत्नी से विवाद के बाद उठाया कठोर कदम कंधरापुर के गयासपुर गांव की घटना, 4 पुत्र व 1 पुत्री का पिता है मृतक


 आजमगढ़ खुद को करेंट लगाकर दे दी जान


पत्नी से विवाद के बाद उठाया कठोर कदम


कंधरापुर के गयासपुर गांव की घटना, 4 पुत्र व 1 पुत्री का पिता है मृतक




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ कंधरापुर थाना क्षेत्र में हुई एक घटना से पूरा गांव में शोक फैल गया। पत्नी से विवाद के बाद पति ने कठोर कदम उठाते हुए खुद को करेंट लगाकर अपनी जान दे दी। 4 पुत्र व 1 पुत्री के पिता द्वारा आत्महत्या करने के बाद जहां पूरा परिवार रो-रो कर बेहाल हो गया, वहीं इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया। हर कोई दबी जुबान से यह कह रहा है कि मृतक ने अपने बच्चों का भी मुंह नहीं देखा।




जानकारी के अनुसार कंधरापुर थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव निवासी सरोज पासवान 40 वर्ष पुत्र रामबुझ पासवान का शुक्रवार की बीती रात अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। परिजनों ने बताया कि पत्नी से हुए विवाद के बाद पति ने अपनी जान देेने  के लिए घर में करेंट प्रवाहित हो रहे बिजली के तार को पकड़ लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

No comments:

Post a Comment